ज्वालापुर को नहीं मिल रहा कुंभ विकास कार्यो का लाभ-यशवंत सैनी

Uncategorized
Spread the love

अमरीश

हरिद्वार, 2 फरवरी। नगर कांग्रेस कमेटी ज्वालापुर के नेतृत्व में पुल जटवाड़ा स्थित शहीद जगदीश वत्स पार्क में किसान आंदोलन के समर्थन, बेहताशा बढ़ती महगाई व आगामी कुम्भ में विकास कार्य ना होने व हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण में अनिमितताओं को लेकर भाजपा सरकार का पुतला दहन किया। इस दौरान महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल व पूर्व राज्य मंत्री संजय पालीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार पूंजीपतियों के दबाव में किसानों पर जबरदस्ती कृषि कानून थोप रही है। किसानों की मांग पूरी करने के बजाए सरकार उनके आंदोलन को समाप्त करने के लिए तरह तरह के औछे हथकण्डे अपना रही है।

जिसे पूरा देश देख रहा है। श्रमिक नेता राजबीर सिंह व हाजी नईम कुरैशी ने कहा लगातार बढ़ रही महंगाई से आम आदमी का जीवन मुश्किल होता जा रहा है। महंगाई के साथ बेरोजगारी भी लगातार बढ़ रही है। महंगाई व बेरोजगारी से त्रस्त गरीब, मजदूर व युवा वर्ग को राहत देने के बजाए सरकार पूंजीवाद को बढ़ावा देने का काम कर रही है। ज्वालापुर नगर अध्यक्ष यशवंत सैनी व सुभाष नगर ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश प्रधान ने कहा कि ज्वालापुर को कुंभ क्षेत्र से बाहर करने के सरकार के फैसले की वजह से ज्वालापुर में रहने वाली लाखों की आबादी को कुंभ निधि से होने वाले विकास कार्यो का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकारों की नीतियों की वजह से समाज का प्रत्येक वर्ग परेशान है। 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार का जाना तय है। इंजीनियर रवि बहादुर, अनिल भास्कर, जटाशंकर श्रीवास्तव व पराग चाकलान ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश की डबल इंजन सरकार प्रत्येक मोर्चे पर विफल साबित हुई है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट में केवल पूंजीपतियों का ध्यान रखा गया है। महंगाई रोकने व रोजगार बढ़ाने के लिए बजट मे कुछ नही किया गया है।

इस अवसर पर बीएस तेजयान, गुलबीर सिंह, पार्षद तासिन अंसारी, अनुसूचित विभाग के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार, ब्लाक अध्यक्ष एडवोकेट शेलेन्द्र सिंह, श्रमिक नेता विकास सिंह, मकबूल कुरैशी, सतीश कुमार, अंजू द्विवेदी, चैधरी बलजीत सिंह, राजेन्द श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव जटाशंकर श्रीवास्तव, वेदपाल तेजयान, अनिल शर्मा, बलराम राठौर, त्रिपाल शर्मा, दिनेश पुंडीर, एडवोकेट शहनवाज खान, जगदीप असवाल, पंडित नवीन बलवंत, राजेश चैहान, हरिशंकर प्रसाद, आरबीएल वर्मा, पंकज सैनी, संदीप प्रधान, शमीम भट्टी, जगपाल, नवरत्न भंसाली, दिग्विजय यादव, अनीश कुरेशी, दीपक कटारिया, अजय मुखिया, हितेश चैहान, हरजीत सिंह, उपराम सिंह, रेखा राजपूत, अरशद राणा आदि सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *