मायादेवी मंदिर परिसर में सफाई अभियान चलाकर साफ किया कचरा

Haridwar News
Spread the love

संवाददाता हिमांशु द्विवेदी


हरिद्वार, 27 फरवरी। अविरल गंगा द्वारा नगर निगम के सहयोग से शहर तथा गंगा को प्रदूषण को मुक्त करने के लिए चलाए जा रहे प्रोजेक्ट अवरिल के तहत सोमवार को शिवमूर्ति चौक से मायादेवी मंदिर तक पदयात्रा निकाली गयी। अविरल प्रोजेक्ट टीम के सात्विक मानकताला एवं विक्रांत गौतम के नेतृत्व में निकाली गयी पदयात्रा में ट्री ट्रस्ट आॅफ इंडिया, हरिद्वार नागरिक मंच, नगर निगम के बांड एंबेसडर पर्यावरणविद् ग्रीन मैन आॅफ इंडिया विजय पाल बघेल, मॉडल पब्लिक स्कूल, जस्सी स्पोर्ट्स अकेडमी, एचईसी कॉलेज एवं नवप्रभात विकास संस्थान के स्वयंसेवी भी शामिल हुए।

पदयात्रा में शामिल स्वयंसेवियों ने रास्ते में फैले कचर को साफ कर स्वच्छता का संदेश दिया। पदयात्रा के मायादेवी प्रांगण पहुंचने पर स्वयंसेवियों ने मंदिर प्रांगण में स्वच्छता अभियान चलाते हुए कचरे को साफ किया और सेवा सदन महिला इंटर कालेज परिसर में जामुन के पौधे रोपकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। नगर निगम के बांड एंबेसडर पर्यावरणविद् ग्रीन मैन आॅफ इंडिया विजय पाल बघेल ने लोगो को पेड़ों के महत्व, उनके संरक्षण के साथ सफाई व्यवस्था में जन जागरूकता की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। गौरव चौहान ने मायादेवी मंदिर के इतिहास, स्वच्छता एवं पर्यावरण के महत्व से अवगत कराया।

कार्यक्रम के समापन पर टीम अविरल की ओर से प्रतिभागियों को यादगार के रूप में पौधे एवं प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। इस दौरन हरिद्वार नागरिक मंच के जगदीश लाल पाहवा, विजयपाल बघेल, अमरप्रीत कौर, गीता भट्ट, ममता, आर्यन, अभय रावत, आकाश, सुप्रिया महेंद्रा, गौरव चैहान, मीरा, विभा गुप्ता, रूही रॉय, शिवानी शर्मा, रुपाली सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *