हरेंद्र सैनी चुने गए राजकीय शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 9 जुलाई। राजकीय इंटर कालेज भेल में संपन्न राजकीय शिक्षक संघ के अधिवेशन के दौरान हुए संगठन चुनाव में हरेंद्र सैनी जिला अध्यक्ष, रविन्द्र रोड़ जिला मंत्री, विकास शर्मा व डा.सरस्वती पंुडीर उपाध्यक्ष, चंद्रपाल धीमान एवं सपना रानी संयुक्त मंत्री, प्रशांत बड़ोला तथा रचना संगठन मंत्री, सुनील गुप्ता गुप्ता आय-व्यय निरीक्षक चुने गए। संघ के गढ़वाल मंडल के मंडलीय महामंत्री हेमंत पैन्यूली ने सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलायी और प्रमाण पत्र प्रदान किए। चुनाव अधिकारी प्रधानाचार्य तरुण शर्मा, भानु प्रताप शर्मा व पुष्पेंद्र चौहान ने चुनाव संपन्न कराया।
चुनाव संपन्न होने पर नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष हरेंद्र सैनी ने संगठन के पदाधिकारियों, सदस्य शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है। उसका ईमानदारी से निर्वहन करते हुए शिक्षक परिवार की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। हरेंद्र सैनी ने कहा कि संगठन की नवीन कार्यकारणी शिक्षकों के लम्बित प्रकरणों, रमसा विद्यालयों की तकनीकी समस्याओं के निराकरण, अटल आदर्श विद्यालयों के नवीन स्वरूप के अनुरूप तकनीकी पहलुओं, राजीव गांधी विद्यालयों में सेवारत शिक्षकों के प्रकरणों को प्राथमिकता प्रदान करने के साथ ही जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में सेवारत शिक्षकों के संस्थान से सम्बंधित विषयों पर कार्य करने की दिशा में कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि यह भी देखने में आया है कि सेवानिवृत हो जाने शिक्षक पेंशन और अन्य देयकों के भुगतान के लिए परेशान रहते हैं।

वर्तमान में भी राजकीय हाईस्कूल धीरमजरा में कार्यरत शिक्षक खेमराज को वर्ष 2021 में सेवानिवृत्त होने के बाद आज तक पेंशन से वंचित हैं। इस प्रकार के प्रकरणों में समयबद्धता सुनिश्चित करायी जायेगी। उन्होंने कहा कि शिक्षकों का सम्मान उनकी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। किसी भी शिक्षक का विभागीय अधिकारियों द्वारा उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और एक मजबूत संगठन निर्माण की दिशा में कार्य किया जायेगा
अधिवेशन के दौरान मंच संचालन विजय कुमार सक्सेना व प्रवीण जटराणा ने किया।

कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष जगपाल सिंह, बालेश चौधरी, दिनेश वर्मा, राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के जिलाध्यक्ष डा.नवीन सैनी, डा.सतीश सैनी, लोकेश चैधरी, चरण सिंह, जितेंद्र पुंडीर, राजकुमार सैनी, रविंद्र ममगई, अजय सैनी, यशपाल सिंह, योगेश, मनोज पांचाल, सुबोध मलिक, गजेंद्र, अरुण खरे, राजेश सैनी, नन्हे सिंह, गजेंद्र सिंघल, विनोद यादव, मांगेराम मौर्य, लालसिंह, संदीप कपिल, संदीप सिंह आदि सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *