रामलीला नाट्य मंचन समिति के मंच पर किया राम जन्म की लीला का मंचन

Dharm
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 27 सितम्बर। रामलीला नाट्य मंचन समिति के तत्वाधान में सेक्टर चार में आयोजित राम लीला में राम जन्म की लीला का मंचन किया गया। मुख्य अतिथि रानीपुर विधायक आदेश चैहान ने आरती कर रामलीला का मंचन शुरू कराया। स्वागत समिति के अध्यक्ष प्रदीप सैनी, उपाध्यक्ष उमेश पाठक, सचिव अवधेश सिंह, निर्देशक सुशील त्रिपाठी, आशुतोष शर्मा, विद्याभूषण ने विधायक आदेश चैहान का स्वागत किया।

रामलीला में दिखा गया कि श्रीराम सहित राजा दशरथ के चार पुत्र होने पर पूरी अयोध्या में उत्सव पर मनाया जाता है। भगवान राम लक्ष्मण सहित चारों राजकुमारों के युवावस्था में पहुंचने पर ऋषि विश्वामित्र का अयोध्या नगरी में आगमन होता है और गुरु विश्वामित्र ताड़का, सुबाहू व मारीच आदि राक्षसों से अपने यज्ञ की रक्षा के लिए राम-लक्ष्मण को दशरथ से मांग कर अपने साथ पर ले जाते हैं।दृश्य निर्देशक कैलाश भंडारी के अथक परिश्रम और आधुनिक तकनीक से ताड़का वध का भयावह दृश्य मंचित किया गया।

स्पेशल इफेक्ट्स व साउंड तथा कलाकारों के बेहतरीन अभिनय ने दर्शको को रोमांचित कर दिया। पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने भी रामलीला में पहुंचकर दर्शकों को संबोधित किया और भगवान श्रीराम के जीवन चरित्र को अपनाने का आह्वान किया। रामलीला में एसपी सेमवाल ने जनक, नितेश कुमार ने रानी, नितेश कुमार दशरथ और ताड़का राजेंद्र मौर्य, विश्वामित्र अवधेश प्रजापति, कौशल्या राजेंद्र यादव, केकई पंकज जैन, सुमित्रा वंश, राम उज्जवल मणि त्रिपाठी, लक्ष्मण सुमित कुशवाहा, वशिष्ठ आयुष कश्यप, राजा परमेश्वर, गुरमीत, सुमित, मुकुल, राक्षस सुमित मिश्रा, आयुष कश्यप, गुरमीत दरबारी, राहुल कपिल आदि कलाकारों ने शानदार अभिनय किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *