आशा कार्यकत्रियों को किया कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित

Haridwar News
Spread the love

गौरव वासिक

हरिद्वार, 15 जुलाई। कोरोना संक्रमण काल में घर घर जाकर कोरोना मरीज की पहचान कर क्वॉरेंटाइन करने में अपना योगदान देने वाली 80 आशा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का बुधवार को जगजीतपुर अंबेडकर पार्क में विधायक आदेश चैहान ने फूल माला पहनाकर व राशन किट देकर सम्मानित किया। विधायक आदेश चौहान ने कहा कि कोरोना संकटकाल में घर घर जाकर कोरोना मरीज की पहचान कर क्वॉरेंटाइन कर समाज को इस बीमारी से बचाने में योगदान देकर जनहित का काम किया है।

विधायक आदेश चौहान ने आशाओं की समस्याएं सुनकर समाधान का भरोसा भी दिलाया। वार्ड 57 के पार्षद मनोज कुमार और जिला महामंत्री संजय सिंह ने कहा कि करोना काल में आशा कार्यकर्ता कोरोना योद्धा के रूप में बेहतर काम कर रहे हैं। कोरोना के चलते जहां लोग घरों से निकलने से बच रहे हैं। वहीं कोरोना योद्धा के रूप में दिन रात सेवा दे रही आशा कार्यकर्ता प्रत्येक वार्ड में जाकर लोगों के स्वास्थ्य जांच में सहयोग कर ही हैं।

इस मौके पर मंडल अध्यक्ष नागेंद्र राणा, मंडल उपाध्यक्ष विपिन शर्मा, पार्षद विकास कुमार, पार्षद लोकेश पाल, प्रदीप मास्टर, कमल प्रधान, अमित वालिया, समाजसेवी कमल राजपूत, सनी, अजय, बबली पंकज, पिंटू प्रधान, आंगनबाड़ी कार्यकत्री आशा, रेनू, सरिता, कौशल, पुष्पा, सीमा आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *