कोविड-19 टेस्ट मे फर्जीवाड़े आरोपी की गिरफ्तारी,देखे विडियो

Crime
Spread the love

तनवीर

4 करोड़ अवमुक्त कराने की तैयारी में थे

कई गुना फर्जी तरीके से दर्शाए कोविड-19 टेस्ट

कुंभ मेले के दौरान कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट मे गलत आंकड़े दर्शाने के साथ-साथ फर्जी एंट्री दर्ज करने, पोर्टल पर फर्जी तरीके से आंकड़े लोड करना, कर्मचारियों से गलत तरीके से टेस्टिंग कराना कुंभ मेल मे आने वाले यात्री श्रद्धालुओं के गलत मोबाइल नंबर अंकित करना कोविड-19 घातक संक्रमण के प्रति लापरवाही बरतने के आरोपों में आशीष वशिष्ठ ग्राम बधाना जिला झज्जर,हरियाणा को गिरफ्तार किया गया है। एसआई टीम द्वारा आशीष वशिष्ठ के बयान भी दर्ज किए गए हैं फर्जी तरीके से सरकारी धन को हड़पने की नीयत से इस काम को अंजाम दिया जा रहा था।

विदित हो कि कुंभ मेले मे कोविड-19 का ठेका नलवा लैब एवं डॉ लाल चंदानी लैब को दिया गया था। इन दोनों लैब द्वारा षड्यंत्र के तहत आशीष वशिष्ठ को गलत तरीके से शामिल किया गया। आशीष वशिष्ठ हरियाणा की डैलफिया लैब में काम करता था। यह लैब आईसीएमआर कोविड-19 के लिए अधिकृत नहीं थी।

कुंभ मेले में की गई कोविड-19 वास्तविक संख्या से कई गुणा लगभग 1लाख 10हजार टेस्ट फर्जी दिखाकर आंकडे ICMR पोर्टल पर अपलोड किए गए एवं टेस्टिंग बिल की धनराशि 4 करोड मुक्त कराने की तैयारियों में जुट गए थे।

आशीष वशिष्ठ को पुलिस कस्टडी एवं रिमांड भी स्वीकृत हो गई है आशीष वशिष्ठ अनाधिकृत तरीके से कोविड-19 टेस्ट कर रहा था मानव जीवन से खिलवाड़ करने वाले आशीष वशिष्ठ को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *