दीप प्रज्जवलित कर एकता अखण्डता का संदेश दिया-पंडित अधीर कौशिक

Social
Spread the love

अमरीश

हरिद्वार, 5 अप्रैल। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश हित में ऐतिहासिक फैसले ले रहे हैं। देश की जनता को कोरोना महामारी से बचाने के उद्देश्य से पूरे देश में लाॅकडाउन की घोषणा अवश्य ही इस महामारी को नियंत्रित करने में कारगर सिद्ध होगी। परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि प्रत्येक भारतवासी को देश हित में अपने घरों में दिए जलाने चाहिए। दिए का प्रकाश अवश्य ही नई सुबह का आगाज होगा। उन्होंने कहा कि पौराणिक काल से हिंदू संस्कृति में दीप प्रज्वलन की महत्ता रही है। देशवासियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान का पुरजोर समर्थन करना चाहिए।

कोरोना वायरस देश दुनिया में महामारी का रूप ले चुका है। सजगता से ही इस वायरस को फैलने से रोका जा सकता है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोची समझी नीयत के तहत ही जनता हित में फैसले ले रहे हैं। देशवासियों को देश के प्रधानमंत्री की घोषणा का खुलकर समर्थन करते हुए अपने घरों में दीप प्रज्वलित कर नौ मिनट तक भगवान की आराधना करनी चाहिए।

यह संकट अवश्य ही दूर होगा। संक्रमण समाप्त होगा। लोगों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए लाॅकडाउन जैसी घोषणा की गयी। जिसके चलते सरकार लगातार कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए अपने प्रयास कर रही है। ऐसे में जनता को भी सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करना चाहिए। पंडित अधीर कौशिक ने प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि रात्रि में नौ बजे अपने घरों के अंदर रहकर दीप प्रज्वलित कर अपनी एकता का परिचय दें। देशवासी अवश्य ही देश के प्रधानमंत्री की घोषणा का सम्मान करते हैं। प्रत्येक देशवासी अवश्य ही अपने घरों में रहकर दीप प्रज्वलित कर उन महान देशवासियों को भी अपना समर्पण भावना को भी दर्शाएगा जो कि महामारी के इस दौर में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

चिकित्सक लगातार रोगियों को उपचार देने में हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। ऐसे चिकित्सकों को सम्मान देना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य बनता है। पुलिस कोरोना वायरस के संकट से उबरने के लिए रातदिन लाॅकडाउन का पालन कराने में जुटी हुई है। ऐसे पुलिसकर्मियों का भी देशवासियों को आभार प्रकट करना चाहिए। देशवासियों को रात्रि में नौ बजे बढ़चढ़ कर अपने घरों में दीप प्रज्वलित कर देश सेवा में जुटे लोगों का भी आभार प्रकट करना चाहिए। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *