पत्रकार को धमकी देने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे सरकार-श्रीमहंत नरेंद्र गिरी

Politics
Spread the love

राकेश वालिया

हरिद्वार, 2 मई। पत्रकार को धमकी दिए जाने पर कड़ा एतराज जताते हुए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने आरोपी को तत्काल गिरफ्तार किए जाने की मांग की है। लाईव डिबेट में टीवी पत्रकार को धमकी दिए जाने पर आरोपी पार्षद के खिलाफ अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना है। जो निर्भीक होकर अपनी लेखनी के माध्यम से विपरीत परिस्थितियों में भी समाज तक खबरों को दिखाने का काम इलेक्ट्रोनिक मीडिया करता चला आ रहा है।

ऐसे में एएमआई के पार्षद मुर्तजा अली ने डिबेट शो के दौरान चैनल से जुड़े संवाददाता को जान से मारने की धमकी दी है। जो कि सरासर निदंनीय है। यदि किसी को भी कोई आपत्ति होती है तो वह कानून की मदद ले सकता है। श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा कि कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते अपनी जान की परवाह किए बगैर मीडियाकर्मी खबरों को समाज के समक्ष पहुंचा रहे हैं।

वीर योद्धाओं का अपमान किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह से पार्षद मुर्तजा अली के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि निर्भीक होकर पत्रकार दबे कुचले समाज की विचारधाराओं को राष्ट्र के समक्ष रखते हैं। चैथे स्तम्भ के खिलाफ की गयी अशोभनीय टिप्पणी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि पार्टी स्तर पर भी ऐसे कार्यकर्ताओं के खलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। उन्हें तत्काल पार्टी से बाहर किया जाना चाहिए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *