हलवाईयों, केटर्स के साथ जुड़े सभी कामगारों को नकद सहायता दी जाए-पंडित अधीर कौशिक :-देखे विडियो

Haridwar News
Spread the love

कमल खड़का

हरिद्वार, 27 मई। पंचपुरी हलवाई समाज कल्याण समिति के संरक्षक पंडित अधीर कौशिक ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर हलवाईयों के साथ जुड़े कारीगरों, कैटर्स, डेकोरेटर्स, वेटर, सफाई कर्मचारियों, बैण्ड वालों आदि को आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की है। ईमेल के माध्यम से भेजे गए ज्ञापन में पंडित अधीर कौशिक ने आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग करते हुए कहा है कि कोरोना वायरस के चलते किए गए लाॅकडाउन में आर्थिक गतिविधियां बंद होने से विवाह समारोह व पार्टियों आदि में हलवाईयों के साथ काम करने वाले कारीगर, वेटर, डेकोरेटर्स, सफाई कर्मचारियों बैण्ड बाजे वाले, बिजली का काम करने वाले आदि लोग भारी आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं।

असंगठित तौर पर काम करने वाले इन श्रमिकों के सामने आय का कोई स्थाई साधन नहीं हैं। कोरोना महामारी के चलते आजीविका पर छायी अनिश्चितता कारण सभी भय और घबराहट में जीवन गुजार रहे हैं। आर्थिक तंगी से परेशान श्रमिकों का मनोबल बनाए रखने के लिए सरकार को उन्हें तत्काल आर्थिक सहायता देनी चाहिए। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि विवाह मंडप, फार्म हाऊस आदि ठेके पर लेने वाले हलवाई समाज व केटरर्स को लाॅकडाउन के चलते भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

वर्तमान परिस्थतियों में किराए का भुगतान किया जाना भी संभव नहीं हो रहा है। इसलिए हलवाईयों व केटर्स को राहत प्रदान करते हुए अनुबंध की रकम तथा किराए की वसूली पर तत्काल रोक लगायी जाए। अनुबंध व ठेकों को आपसी सहमति के आधार पर अगले वर्ष के लिए मान्य किया जाए। पंचपुरी हलवाई समाज कल्याण समिति के पूर्व अध्यक्ष सोमपाल कश्यप ने कहा कि विवाह समारोह व्यवसाय से जुड़े लाखों श्रमिकों को राहत प्रदान करने के लिए उन्हें राशन व नकद आर्थिक सहायता उपलब्ध कराए जाने के संबंध में सरकार को जल्द से जल्द घोषणा करनी चाहिए।

साथ ही शादी समारोह में मेहमानों की उपस्थिति को 20 से 250 किया जाए। जिससे हलवाईयों व कारीगरों को राहत मिल सके। समिति के अध्यक्ष धाम सिंह बिष्ट ने कहा कि हजारों की संख्या में कामगार अपने रोजगार से वंचित हो चुके हैं। विवाह समारोह व अन्य पार्टियां कोरोना वायरस के कारण नहीं होने वाली हैं। विवाह का सीजन भी निकल चुका है। ऐसे में बेरोजगारी का सामना कर रहे श्रमिकों को नकद राहत उपलब्ध करानी चाहिए। मांग करने वालों में दीपक शर्मा, राजेंद्र, महेश कुमार, श्री नारायण दुबे, उमेश चंद कश्यप, अमित कुमार, मनीष कश्यप, पप्पन कश्यप आदि शामिल रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *