व्यापारियों ने किया काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन

Haridwar News Politics
Spread the love


राहत अंसारी

हरिद्वार, 7 जून। प्रदेश व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष ’शिवकुमार कश्यप’ व् युवा व्यापारी नेता ’अमन शर्मा’ के सयुंक्त नेतृत्व में व्यापारियों ने काली पट्टी बांधकर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। व्यापारियों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष शिव कुमार कश्यप ने कहा कि प्रदेश सरकार निरंतर व्यापारियों के साथ छल कर रही है। कोविड के मामलों में लगातार आ रही गिरावट को देखते हुए सरकार को सूक्ष्म रूप से बाजारों को खुलवाना चाहिए था। जिससे व्यापारियों को राहत मिलती। लेकिन बार-बार लॉकडाउन को आगे बढा कर सरकार व्यापारी विरोधी कार्य कर रही है।
युवा व्यापारी नेता अमन शर्मा और कनखल व्यापार मंडल के अध्यक्ष जतिन हांडा ने कहा कि हरिद्वार सहित पूरे प्रदेश का व्यापारी सरकार की नीतियों से त्रस्त है। कोविड संक्रमण की दर बेहद कम होने के बावजूद सरकार व्यापारियों के हितों में कोई कदम नहीं उठा रही है। जिससे व्यापारी सड़कों पर उतरने का मजबूर हो रहे हैं। जिला महामंत्री तेजप्रकाश साहू, आशीष शर्मा एवं गौरव मेहता ने कहा कि अप्रैल से दुकानें बंद हैं। कुंभ को देखते हुए व्यापारियों ने खाने, पीने व बेकरी के सामान का स्टॉक जमा किया था। बाजार नहीं खुलने से सामान की एक्सपायरी डेट निकलने पर कंपनियां सामान वापस लेने से मना कर रही हैं।

सरकार भी व्यापारियों की कोई मदद नही कर रही है। इसलिए व्यापारियों के पास सड़कों पर उतरने के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचा है। सरकार को चाहिए कि जल्द से जल्द प्रत्येक व्यापारी की मदद करें एवं एक आर्थिक पैकेज की घोषणा करें। यदि सरकार मदद नहीं करेगी तो प्रदर्शन निरंतर चलता रहेगा। प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष सतीश चंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष अजय अरोड़ा, महेश वैश्य, शुभम अग्रवाल, गोपी त्रिवाल, आयुष पाराशर, गगन अग्रवाल, गौरव अरोड़ा, सन्नी अरोड़ा, ओम चैधरी, माधव बेदी, अभिनव खन्ना, कशिश भाटिया, आयूष भंडारी, ऋषभ गोयल, कुलदीप सिंह आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *